
इस प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य शिविर से हमें १०० % फायेदा मिला और इसके अनुभव हमें वर्षो तक याद रहेंगे | कायोत्सर्ग, ध्यान, प्राणायाम, योग, भोजन सब कुछ बहुत ही अच्छा था और सभी डॉक्टर्स, योग टीचर्स और ट्रेनर्स ने यह काम बहुत अच्छी तरह से और दिल से किया और हमें बहुत लाभ और आनंद मिला | एनाटोमी जैसे सब्जेक्ट के लेक्चर इतने आसान और इंटरेस्टिंग थे की थोड़े ही समय में हमारे दिमाग में गहराई से समां गए | ध्यान और खान पान का महत्व के साथ ही साथ कौन कौन से एलेमेंट्स हमें क्या फायेदा दे सकते है इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया |
सभी ने बहुत ही अच्छी तरह से अपनी सर्विसेज दी और यथासंभव हमारी सहायता की जिसके लिए मै सभी की आभारी हूँ और श्री के. सि. जैन और सभी स्टाफ मेम्बेर्स की शुक्रगुजार हूँ |