
बहुत अच्छा अनुभव रहा, सबका स्वभाव बहुत अच्छा है। सब विनम्रता से बात करते है। सारी व्यवस्था समय पर चलती है और शिक्षक भी बहुत उत्साह पूर्ण पढ़ाते है। धैर्य और खुशमिज़ाजी से जबाव देते हैं। खासकर के दोनों ही योग गुरू बहुत अच्छे हैं और बहुत प्रेरणा देते है।