
Smt. Lalita, Kullu, Himanchal
मैं एक टीचर हूँ। मेरी बेटी लेडी श्री राम कॉलेज में प्रोफेसर है। उसकी सलाह से मैंने प्रेक्षाध्यान शिविर में भाग लिया । यहाँ के प्रयोग प्राकृतिक चिकित्सा उपचार व आहार परिवर्तन से मेरा 70 पाइंट कोलेस्ट्राल कम हो गया है। यूरिक एसिड भी कम हुआ है। मैं डाक्टर साहब व सभी स्टाफ को धन्यवाद देती हूं।
![]() | ![]() |